अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड की प्रतिमा वाला नया सुपरयॉट 'कोरू' खरीदा है। जिसकी कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर यानि रुपए में बदला जाए तो ये 4 हजार करोड़ से अधिक हैं।दुनिया के सबसे ऊंचे यॉट में तीन विशाल 229 फुट के खंबे मौजूद हैं। इसकी खूबी ये हैं की दो डीजल इंजन वाला ये यॉट अकेले सेल पावर यानी हवा से भी चल सकता है। यॉट में पूल, बार से लेकर लॉन्ज और हॉट टब भी हैं। इस यॉट के साथ जो सपोर्ट वेसल है उसका नाम एबिओना है। एबिओना में हेलिकॉप्टर डेक से लेकर डाइविंग डेक तक उपलब्ध हैं।इसे वोट नहीं कहते बल्कि आम तौर पर इसका इस्तेमाल छोटे वेसल के लिए किया जाता है। यॉट की बात करे तो इसे लग्जरी तरीके से डिजाइन किया जाता है। आमतौर पर टांसपोर्ट के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होता। वहीं ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार, शिप एक बड़ी बोट है जिसका इस्तेमाल लोगों या सामान के परिवहन के लिए किया जाता है।
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें