शिवपुरी। तापमान सर चढ़कर बोल रहा हैं, नगर की सड़कें सुनसान हैं, ऐसे में घरों या ऑफिस में रुकना मजबूरी हैं लेकिन ठंडक के साथ रुका जा सकता हैं। यही कारण हैं की नगर के अग्रणी इलेक्ट्रोनिक शो रूम निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल ने गर्मी भगाने की ठान ली हैं। उन्होंने पांच दिन का खास ऑफर पेश करते हुए सिम्फनी एयर कूलर मात्र 666 रु देकर घर ले जाने की घोषणा कर दी हैं। वह भी जीरो प्रतिशत फाइनेंस पर उपलब्ध होगा। आपको विदित होगा भारत का no 1 ब्रांड सिम्फोनी की हमेशा से डिमांड रही हैं और गर्मी के तेवर इसके सामने ढीले पड़ने की बात लोग कहते रहे हैं। तो फिर देर किस बात की आज, अभी बजाज फाइनेंस कार्ड ऑफर का लाभ उठाइए और निष्का सेल्स पर आइए।








.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)


सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें