
धमाका बड़ी खबर: लगातार दो दिन हुआ मेंटीनेंस, तय समय के दो घंटे बाद आई बिजली तो गर्मी में उबल गए लोग
शिवपुरी। मानों या न मानो सरकार बिजली देने में असफल साबित हो रही हैं। हर दिन जिले मे कहीं न कहीं कटौती की जाती हैं। नगर में भी हाल बुरा हो गया हैं। हर दिन मेंटीनेंस के नाम पर बिजली कटौती जारी हैं। उस पर भी तय समय के दो से चार घंटे बाद तक बिजली चालू नहीं की जाती जिससे लोग परेशान हैं। बात रविवार की करें तो नगर के आधे भाग की बिजली गुल रही। शनिवार के बाद रविवार को बिजली कंपनी ने मेंटीनेंस के लिए परमिट लिया और इधर दोनों दिन सूरज तपने लगा। नतीजे में लोग सुबह 8 बजे कटौती होते ही परेशान होने लगे। इसी बीच जब तय समय पर दो बजे बिजली नहीं आई तो गर्मी से हलाकान लोग बिजली कंपनी को कोसते दिखाई दिए। लोगों का कहना हैं की एमपी सरकार खोखली हो चुकी हैं। मुफ्त में ये लो, मुफ्त में वो लो के चक्कर में कर्जदार होकर मूल भूत सुविधाएं नहीं दे पा रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें