Responsive Ad Slot

Latest

latest

लभाझिरी सरकार मंदिर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी की भागवत कथा जारी

रविवार, 7 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पिछोर। तहसील की लभाझिरी सरकार मंदिर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी की भागवत कथा का भक्तिरस बह रहा है। आयोजन में लभाझिरी सरकार के महंत श्री अवध शरण त्यागी की अहम भूमिका है और मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय केपी सिंह 'कक्काजू' उपस्थिति हैं। श्रेत्र के सभी बड़े राजनेता एवं अधिकारियों ने भव्य आयोजन की व्यवस्था में चार चांद लगा दिये हैं। कथा श्रवण हेतु अपार भक्तगण इकट्ठा हुए हैं। पांडाल और प्रेमिसेस पूरा भरा हुआ है।
कथा के दौरान श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि भगवान की सबसे बड़ी कृपा है कि हमको मनुष्य बनाया। उससे भी बड़ी कृपा है भारत देश में पैदा किया जहां शिव हैं राम है कृष्ण है गंगा है जमुना है नर्मदा है। ऐसा पूरे विश्व में हमारे भारत के अलावा कहीं भी नही है।
कथा के ही दौरान महाराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सौफे पर बैठै सभी VIPs अपने जूते चप्पल उतार लें कथा कभी जूते चप्पल पहन कर सोफे पर बैठ कर नही सुनी जाती !











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129