भोपाल मण्डल के कोलारस स्टेशन पर गाड़ियों के प्रायोगिक हाल्ट शुरू हो गए हैं। रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का दिनांक 05.05.2023 से, गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस का दिनांक 06.05.2023 से एवं गाड़ी संख्या 14318/14317 देहरादून-इंदौर-इंदौर एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है।
विधायक कोलारस श्री वीरेन्द्र रघुवंशी ने दिनांक 05.05.2023 को गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस के कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुंचने पर स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक, रेल प्रशासन की ओर से सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
*गाड़ी की समय-सारणी
1- गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 21.48 बजे पहुँचकर, 21.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2- गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 21.48 बजे पहुँचकर, 21.50 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
3- गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुँचकर, 20.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14317 इंदौर- देहरादून एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 02.46 बजे पहुँचकर, 02.48 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें