Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: पढ़िए पुलिस की डायरी से आज की तीन खबरें, क्लिक

मंगलवार, 2 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला पुलिस की मंगलबार को हुई कारवाई का ब्योरा इस प्रकार हैं। 
परिवार परामर्श शिविर संपन्न 4 परिवारों में हुआ राजीनामा, कुल 6 प्रकरण की हुई सुनवाई 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में  पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में परिवार परामर्श का शिविर आयोजित किया गया।शिविर में सुनवाई योग्य कुल 6 प्रकरण को रखा गया जिसमें दोनों पक्ष उपस्थित हुए थे‌। आज के शिविर में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह जी का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया और इस अवसर पर पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी जी का भी महिला परामर्श दाताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश की श्रेष्ठ परामर्श समिति में शुमार शिवपुरी की इस समिति के कार्यों को देखकर अभिभूत हूं और हम सभी मिलकर इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे ताकि अधिकाधिक परिवारों को बिखरने से बचाया जा सके।परिवार परामर्श केंद्र के परामर्श दाताओं के सफल प्रयासों से 6 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों में राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त हुई और इस तरह 4 परिवारों को बिखरने से बचा लिया गया
शिविर में सबसे रोचक प्रकरण पूरा निवासी रामपाल कथा जिसका विवाह कोलारस निवासी सलोनी के साथ 10 साल पूर्व संपन्न हुआ था और उनके 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी था इन दोनों के बीच विवाद का विषय बेटी और बेटे को स्कूल में ना पढ़ाना और पति की शराब खोरी थी जबकि रामपाल एक संपन्न किसान है। परामर्श दाताओं के द्वारा बड़ी गहनता के साथ मामले को समझा गया और पति को समझाइश दी गई जिसका गहरा प्रभाव उसके मन पर पड़ा अब वह अपनी बेटी और बेटे दोनों का स्कूल में न केवल एडमिशन कराएगा बल्कि पढ़ाई पर भी ध्यान देगा और शराब छोड़ने की मनसे कोशिश करेगा इस समझाइश के बाद दोनों पति पत्नी एक साथ करेरा चले गएलुधावली निवासी असलम का विवाह अशर्फी के साथ 2 साल पूर्व हुआ था और उसके 1 साल का बेटा भी था इन दोनों में विवाद और परेशानी की वजह ननद थी और अशर्फी का ऐसा मानना था कि उसके कारण पति पत्नी के बीच कलह है और परेशानी रहती है इसी के चलते वह पति से अलग रह रही थी। परामर्शदाता के द्वारा समझाइश दिए जाने पर अब अशरफ अलग मकान लेकर अपनी पत्नी के साथ रहेगा । हबीब खान निवासी झांसी का विवाह 4 साल पूर्व शानू शिवपुरी के साथ संपन्न हुआ था और उनकी 1 साल का बेटा है । इन दोनों के बीच विवाद की वजह पत्नी के द्वारा मोबाइल पर अत्यधिक बात करना है जिसके चलते पति पत्नी के बीच शक पैदा हो गया जो बाद में विवाद में बदल गया । इसी के चलते शानू विगत एक माह से ससुराल में रह रही थी। परामर्शदाता के द्वारा समझाइश दिए जाने पर अब शानू मोबाइल का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करेगी और दिन भर मोबाइल पर बात नहीं करेगी इसके चलते इन दोनों के बीच समझौता संपन्न हो गया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया  महिला थाना प्रभारी कोमल परिहार, कंट्रोल रूम प्रभारी विजेंद्र राजपूत, पुष्पा खरे, स्नेह लता शर्मा, बिंदु छिब्बर, प्रीति जैन, श्वेता गंगवाल, आकांक्षा गौड, गुंजन शर्मा नम्रता गर्ग मृदुल राठी, मथुरा प्रसाद, भरत अग्रवाल, समीर गांधी, संतोष शिवहरे, हरवीर, राजेंद्र राठौर ,राहुल गंगवाल, राजेश गुप्ता, राकेश शर्मा, डॉ इकबाल, सुरेंद्र साहू, डॉ विजय खन्ना उपस्थित थे।
*शहर के सीसीटीव्ही हो रहे आमजन को सहायक, पुलिस कन्ट्रोल रुम पर छात्रा द्वारा 13500 रु., मोबाइल एवं मार्कशीट गिर जाने की सूचना पर सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से खोजकर छात्रा को बापस दिलाये
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा शहर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों के कवरेज को और बढ़ाने के लिये पुलिस टीम के माध्यम से प्रयास किये जा रहे हैं । सीसीटीव्ही कैमरे घटित हो रही घटनाओं के खुलासे व आरोपियों की पहचान के लिये वहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं, इसी बात को ध्यान मे रखकर पुलिस अधीक्षक द्वारा शिवपुरी मे सीसीटीव्ही सर्विलांस को बढ़ाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं । 
इसी क्रम मे फतेहपुर निवासी छात्रा काजल शर्मा अपने कॉलेज से लौटते समय पोलो ग्राउण्ड के पास अपना कैरी बैग गिरा गयीं थीं जो पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही की मदद लेते हुये कैरी बैग वापस प्राप्त कर छात्रा को वापस दिये । दिनांक 19.04.2023 की वात है कि फरियादिया काजल शर्मा निवासी फतेहपुर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी के सीसीटीव्ही रुम मे आकर अपनी बात बताई की मैं अपने कॉलेज से घर जा रही थी और मेरा बैग कहीं गिर गया है जिसमे मेरे ओरिजनल मार्कशीटें, मोबाइल, एवं 13500रु. नगद रखे थे, फरियादिया की रिपोर्ट पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली को सूचना दी गई एवं कन्ट्रोल रुम प्रभारी उनि. विजेन्द्र राजपूत द्वारा आर. प्रीतम शाक्य, थाना कोतवाली से आर. भूपेन्द्र यादव, आर. भोला राजावत की मदद से सीसीटीव्ही कैमरों को खंगलवाया और व्हीडीपी पोर्टल की मदद लेते हुये वैग उठाने बाले व्यक्ति का पता प्राप्त कर उसे पुलिस कन्ट्रोल रुम बुलाया गया एवं छात्रा का वैग वापस दिलाया गया जिसमे उसकी सभी चीजें सही सलामत मिली । अपना खोया हुआ बैग प्राप्त कर छात्रा वहुत ही प्रशंन्न हुई एवं पुलिस का धन्यवाद करती हुई अपने घर गई।
*शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही, थाना खनियाधाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा राउण्ड किया जप्त
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा अवैध फायर आर्मस, अवैध शराब , अवैध खनिज परिबहन व जुआ सट्टा के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन आज दिनांक 02.05.2023 को थाना खनियाधाना पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खिरकिट मे एक व्यक्ति 315 बोर का कट्टा लिये बारदात करने की नियत से घूम रहा है, उक्त सूचना पर से निरी.धनेन्द्र भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दविस दी गई तो आऱोपी नीरज उर्फ गोलू बंशकार पुत्र मूंगा राम बंशकार उम्र 18 साल निवासी ग्राम मुहारीकला के कब्जे से 315 बोर के कट्टा मय राउन्ड जप्त किया गया, जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 244/2023 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
उक्त कार्यवाही मे निरी धनेन्द्र भदौरिया , सउनि सुकल मरावी, आऱ. 930 मजीत मलिक ,आऱ. 363 जयवीर गुर्जर आरक्षक 671 रवि बाथम , आऱक्षक 781 हेमसिह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129