दिल्ली। कई बार लोग जाने अंजाने हंसी का पात्र बन जाते हैं। ये वीडियो भी इसी तरह के घटनाक्रम को लेकर एक महिला का है, जिसमें महिला अंग्रेजी में लिखे दुकान के नाम को कुछ इस तरह पढ़ती है कि वीडियो देखते ही लोगों को हंसी आ रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला से शख्स पूछता है कि सामने दिख रही दुकान के बोर्ड पर क्या लिखा है? महिला बोर्ड पर अंग्रेजी के नाम को पढ़कर बताती है कि वहां पर अंटी की इंडिया लिखा है। ये सुनते ही
शख्स को हंसी आ जाती है, फिर वो महिला को बताता है कि बोर्ड पर एंटीक इंडिया लिखा हि है। महिला फिर भी यही कहती है कि वो जो बोल रही है वही सही है, लेकिन अगले ही पल उसे अपनी गलती का एहसास होता है और जैसे ही वो दुकान के नाम को ध्यान से देखती है तो खुद भी हंस पड़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें