
धमाका ग्रेट: पटैल एण्ड संस पडोरा को दुबई में बेस्ट सर्विस डीलर सैन्ट्रल का अवार्ड मिला
शिवपुरी। शिवपुरी गुना फोरलेन स्थित ख्यातिनाम पटैल एण्ड संस पडोरा को दुबई में बेस्ट सर्विस डीलर सैन्ट्रल का अवार्ड मिला। बीते रोज गरिमामय कार्यक्रम के दौरान फर्म के संचालक भूपेंद्र रावत जी के सुपुत्र अर्जुन रावत को यह अवार्ड प्रदान किया गया। उन्हीं के नवाचार से यह संभव हुआ। जिले का नाम दुबई तक रोशन किए जाने पर पटेल एंड संस पडोरा को लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें