
धमाका अलर्ट: आमजन से अपील जिले की तहसीलों में जाए फरियाद लेकर, होगी तहसील में जनसुनवाई, कलेक्टर रविंद्र कुमार ने दिए निर्देश
शिवपुरी। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं की प्रत्येक तहसील में ही जनता की सुनवाई की जाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की हैं की वह अपने समीपस्थ तहसीलों में जाकर समस्या का निराकरण कराएं। गर्मी में परेशान होकर जिला स्तर तक आने की आवश्यकता नहीं हैं। अगर तहसील स्तर पर कोई सुनवाई नहीं की जाए तो एसडीएम से मिलें, तब भी सुनवाई न हो तो जिला स्तर पर जानकारी दें। कलेक्टर रविंद्र ने कहा की जिला स्तर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हर मंगलवार को जनसुनवाई रखी जाती है। जहां दूर ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक भी पहुंचते हैं। आवेदकों को जिला स्तर तक परेशान न होना पड़े। तहसील स्तर और विकासखंड स्तर पर ही समस्या का निराकरण होना चाहिए। तहसील स्तर पर ही जनसुनवाई की जाये। समस्त तहसीलदार को जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिससे आसपास के आवेदकों को जिला स्तर तक परेशान न होना पड़े।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें