ग्वालियर। समर कैंप में प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ ने किया सहयोग संरक्षक श्री केशव पांडे एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन व सीएम राइज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरजा प्राचार्य श्री मनोज पाराशर के विशेष सहयोग से चल रहे समर कैंप में योग हास्य उत्सव मनाया गया। योग रिसोर्स पर्सन सौरभ शर्मा ने योग की भूमिका व अतिथि परिचय कराया।
समर कैंप के दौरान प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ जिला इकाई ग्वालियर से पधारे राष्ट्रीय खिलाड़ी( एस आर जी योग)मुन्ना सिंह परिहार द्वारा योग कक्षा के दौरान सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, सामान्य आसन प्राणायाम व प्रतियोगी आसनों की सीरीज ए बी सी ग्रेड के कुछ आसन शीर्षासन, मयूरासन,पदम मयूरासन,वृश्चिक आसन , वकाशन, भूमासन, पर्वतासन का प्रदर्शन तथा ध्यान और हास्य गतिविधियां के साथ-साथ शांति पाठ कराया इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने खूब ठहाके लगाकर आनंद लिया । साथ ही कठिन एवं महत्वपूर्ण योगासनों को सीखने का प्रयास किया आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुशवाह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नेहा यादव, निर्मला नरूका, ज्योति शर्मा,जीत कुमार सोनी दिनेश शर्मा , धीरेंद्र भार्गव रिसोर्स पर्सन धर्मेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें