शिवपुरी। ग्राम सिंहनिवास शिवपुरी की मूल निवासी कमलेश प्रजापति पुत्री श्री मोहर सिंह जो शंकर कॉलोनी शिवपुरी में रहती हैं उसकी कोचिंग सेंटर से साइकिल चुरा ली गई। आज सुबह एक चोर रास्ते चलते रुक जाता हैं। स्कूटरों के साथ खड़ी साइकिल को ताड़ता हैं, चल देता हैं लेकिन कुछ पलों में फिर आता हैं और साइकिल उठाकर चला जाता हैं, कुछ इस तरह। देखिए वीडियो। दरअसल आज दिनांक 08.05.2023 को कोचिंग पढ़ने के लिए शंकर कॉलोनी शिवपुरी में आयी थी तभी सुबह 7:53 बजे प्रार्थिया की साईकिल कोचिंग पर रखी हुयी थी। अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थिया की साईकिल चुरा ली गयी है। प्रार्थिया के पास सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध है। उसने पुलिस को बताया की साईकिल लाल रंग की थी। अगर सी.सी. व्ही. कैमरे की जांच की जावेगी तो निश्चित ही चोर का पता चल जावेगा। सी. सी. टी. व्ही. कैमरे की मदद से प्रार्थिया की साईकिल की खोज की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें