करैरा। शिक्षा विभाग द्वारा कुछ माह पूर्व स्थानांतरण किए गए थे लेकिन उच्च माध्यमिक शिक्षक, मॉडल स्कूल सहित कुछ अन्य शिक्षकों की कार्यमुक्ति पर किन्हीं कारणों से रोक लगा दी थी लेकिन अब पुनः शिक्षा विभाग द्वारा स्थानांतरण हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त व पदभार ग्रहण करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है इसी क्रम में आज उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में पदस्थ वाणिज्य विषय के शिक्षक रवि कुमार गुप्ता को मंगलवार को ग्राम जिगना जिला दतिया के लिए कार्य मुक्त कर दिया है। रवि कुमार उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में वर्ष 2021 में ज्वाइन हुए थे इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द यादव सहित विद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने इन्हे अपने ग्रह जिले में पहुँचने पर बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें