धमाका अलर्ट: नगर पालिका में सोमवार से दुकान आवंटन शुरू, पहले आओ, पहले पाओ, नगर में गल्ला मंडी और प्राइवेट बस स्टेंड इलाके में दो अलग अलग पार्किंग जॉन बने, दो और बनेंगे
शिवपुरी। नगर में गल्ला मंडी और प्राइवेट बस स्टेंड इलाके में दो अलग अलग पार्किंग जॉन का निर्माण किया जा रहा हैं। इन जगहों पर हाथ ठेलों को सिफ्ट किया जायेगा। साथ ही कोर्ट रोड की सब्जी मंडी भी गल्ला मंडी में पहुंचेगी। इसके लिए सोमवार 8 मई से नगर पालिका में इन स्थानों के लिए जगहों का आवंटन शुरू होने जा रहा हैं।
नगर पालिका में पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत ठेले वाले और सब्जी की दुकानों का आवंटन होने जा रहा हैं। जिससे जल्द ही मंडी शुरू होगी।जनता से भी अपील हैं की गल्ला मंडी में फल, सब्जी और चाट की दुकानों पर जाकर खरीदारी करें।
शहर के बीच लेकिन भीड़ भाड़ से अलग व्यवथित बाजार लगेगा जिससे नगर सुव्यवस्थित होगा और छोटा व्यापार फल फूल सकेगा। इसके पहले रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने एसडीएम रवि अंकुर गुप्ता और तहसीलदार, नगर पालिका के
कर्मचारी, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह के साथ शहर की मुख्य कोर्ट रोड, राजेश्वरी रोड, न्यू ब्लॉक का ठेले वालों को रोड पर नहीं लगाने की समझाइश दी। साथ ही दुकान का पंजीयन करवाने कहा। एसडीएम ने कहा की हम किसी को परेशान करना नहीं चाहते
लेकिन व्यवस्था तो बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा की किसी की बातों में नहीं आए और जल्द अपना स्थान सुरक्षित करवा लें अन्यथा बाद में मन मर्जी की जगह नहीं मिलेगी तो दिल मलाल होगा।
मंडी की नहीं अब नपा की भूमि
मंडी पिपरसमा में शिफ्ट हो चुकी हैं इसलिए अब उसको नगर पालिका के हैंड ओवर कर दिया हैं। नपा उक्त भूमि पर हाथ ठेले वाले और सब्जी वालों को दुकान आवंटित करने जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें