शिवपुरी। प्रतिभाओं की खान हैं हमारा शिवपुरी जिला। यहां के अनेक युवा देश विदेश में शिवपुरी को महकाते हैं। उन्हीं में से एक और युवा से हम आपको मिलवाते हैं। दर असल शिवपुरी के होनहार युवा मधुर बिलैया MBA ने अपनी नौकरी छोड़ भारत की सबसे बड़ी Healthcare Company बनाई, जो आज भारत ही नहीं देश विदेश में स्वास्थ्य रक्षक सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। मधुर बिलैया ने मार्केटिंग एंड फाइनेंस JIM नॉएडा 2017 बैच में MBA किया और फिर उसके बाद इन्होने एग्जीक्यूटिव MBA किया IIM लखनऊ से। 21 साल की उम्र में इनका कैंपस प्लेसमेंट बहुत बड़ी फाइनेंस कंपनी में 21 लाख में हुआ था। आप शुरू से ही यह मेधावी छात्र रहे है, ग्रेजुएशन के दौरान ही इनकी पहली जॉब लगी थी इंदौर की फाइनेंसियल कंपनी में. MBA के बाद इन्होने 6 महीने जॉब की और इसके बाद इन्होने अपनी कंपनी बनाने का सोचा, 2017 के अंत में कपनी शुरू की जिसका नाम Qualitic Services है , जहा हर बच्चा MBA के बाद अच्छा पैकेज पाना चाहता है वहा मधुर ने अच्छे पैकेज के बाद कुछ बड़ा सोचा और अपनी कंपनी शुरू करने का सोचा। कहा जाता है ज़िन्दगी में रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है। शुरू के कुछ महीने कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जहा पहले 1.5 लाख हर महीना सैलरी आती थी, वह कुछ महीना तो कुछ हजार ही मिले, फिर धीरे धीरे काम बड़ा और धीरे धीरे गति पकड़ी और आज 3 -4 लाख महीने से भी ऊपर का काम होता है। COVID के दौरान, कम्पनी ने पूरे भारत ही नहीं और भी देश जैसे US ,UK ,Nepal ,Sri Lanka और भी कई हॉस्पिटल्स को COVID वैक्सीन्स की सप्लाई की, इसी के लिए इनको Indian Medical Association से सम्मानित भी किया गया। इनको World Health Organisation ने भी सम्मानित किया, 2020 में मधुर को Youngest Entrepreneurs of Delhi NCR से भी सम्मानित किया गया
2022 में Punjab Medical Council ने सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया। आज मधुर भारत की प्रमुख MBA कॉलेजेस में अतिथि प्राध्यापक भी है, जहा वो 15 से भी ज्यादा कॉलेजेस में 150 से भी ज्यादा लेक्टर्स दे चुके है.
AIIMS ,Sir Ganga Ram जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल भी इनकी कंपनी से जुड़े हुए है
आज देश विदेश के अस्पताल इनकी कंपनी से सर्विसेज ले रहे है और 90 से भी ज्यादा अस्पताल को स्थापित कर चुके है . Qualitic Services भारत की जानी मानी Healthcare Company बन चुकी है.
आइये मिलिए मधुर के परिवार से
मधुर शिवपुरी के प्रतिष्ठित बिलैया परिवार से हैं, मधुर के पिताजी, श्री रामेश्वर दयाल बिलैया शिवपुरी के व्यवसायी और मधुर की माता जी, श्रीमती उमा बिलैया गहोई समाज की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें