शिवपुरी ।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत 13 जून 2023 को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिये कदम बढाते हुये स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अतंर्गत आज दिनांक 23 जून 2023 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमान उमराव मरावी की अध्यक्षता में एवं डॉ. विकास सभरवाल डब्लू.एच.ओ. कंसल्टेंट, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्का त्रिवेदी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सभरवाल द्धारा बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राष्ट्रपति महोदया द्धारा 25 अप्रेल 2023 को किया गया है जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के टीम द्धारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिये संयुक्त रूप से कार्य किया जाना है इस हेतु जिला पंचायत स्तर से जनपद स्तर तक अधिकारी/ कर्मचारियों की सहभागिता आवश्यक है। जिसमें पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिये उठाये जाने वाले कदम जैसे पंचायतों की परिपरिचयात्मक बैठकें, टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा तैयार करना, ग्राम पंचायतों द्धारा दावे प्रस्तुत करना , जिला टीबी टीम द्धारा दावों का सत्यापन करना, सेंट्रल टीबी डिवीजन को रिपोर्ट प्रस्तुत करना, टीबी मुक्त पंचायतों का प्रमाणीकरण एवं टीबी मुक्त पंचायतों की घोषण इत्यादि के बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला क्षय अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी द्धारा ग्राम पंचायत वार खोजे गये मरीजों की जानकारी से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया
गया। जिला क्षय अधिकारी द्धारा बताया गया की प्रशिक्षण आयोजन के पीछे मुख्य उददेश्य यह है पंचायतों एवं उनमें सम्मिलित ग्रामों को टीबी मुक्त किया जा सके। इसके लिये भारत सरकार द्धारा जांच, उपचार, परामर्श तो पूर्णत: नि:शुल्क है साथ –साथ निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टी.बी. के मरीज को उपचार दिये जाने तक पांच सौ रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे मरीज के खाते में पहॅुचाई जाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्धारा कार्यक्रम का समापन करते हुये उपस्थित समस्त जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही नि-क्षय मित्र योजना के अतंर्गत उपचाररत टीबी मरीजों को पोषण आहार (फूड बास्केट ) वितरण के लिये आवश्यक सहयोग देने के बारे में कहा गया। उक्त कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी/ कर्मचारी पीपीएसए एनजीओ,अक्षय प्लस टीम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें