शिवपुरी। केंद्र में बैठी गौभक्त सरकार द्वारा विश्व के माँसाहार प्रेमियों के लिए अब भारत से जिंदा पशु निर्यात करने का बहुत ही निंदनीय निर्णय लिया गया है जिसका सकल जैन समाज महापंचायत एवं पशु प्रेमी समाज शिवपुरी निंदा करती है। इस निर्णय के विरोध में कल दिनांक 17/6/2023 शनिवार को सुबह 10 बजे श्री महावीर जिनालय महल कॉलोनी से एक विरोध रैली निकालकर जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार शिवपुरी को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें आप सभी की उपिस्थिति अनिवार्य है। यदि आप भी जिंदा पशु निर्यात का विरोध करते हैं तो कल सुबह 10 बजे रैली में अवश्य पधारने की कृपा करें। सकल जैन समाज महापंचायत एवं समस्त पशु प्रेमी एवं गौ भक्त संगठन शिवपुरी म प्र की ओर से रेली में शामिल होने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें