
धमाका डिफरेंट: नगर के प्रबुद्ध जनों ने ख्यातिनाम शैक्षणिक संस्थान रेडिएंट कॉलेज के स्थापना दिवस 20 अगस्त 2021 को रोपे थे पौधे उनमें आने लगे फल
शिवपुरी। मानसून फिर आने को हैं, फिर पर्यावरण को संवारने की बातें होंगी। पौधारोपण पर व्याख्यान होंगे लेकिन इन सभी से जुदा हम एक एक पौधा भी सुरक्षित जगह पर रोपें तो परिणाम सार्थक आ सकते हैं। आप कहेंगे की आपने कौन सा नया ज्ञान दे दिया यही तो सब देते हैं लेकिन आपको बता दें की ये ज्ञान नहीं बल्कि नगर के प्रबुद्ध जनों का एक ऐसा प्रयास हैं जो कोरोना काल में किया गया था। लोग एक दूसरे को जब हिकारत की नजर से देखते थे। पास आते हुए भी घबराते थे ऐसे में जब नगर के ख्यातिनाम शैक्षणिक संस्थान रेडिएंट कॉलेज ने अपने स्थापना दिवस 20 अगस्त 2021 को पौधारोपण किया तो नगर के कुछ चर्चित चेहरे जुटे। इनमें आईटीआई के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले, एडवोकेट विजय तिवारी, मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, पर्यावरण के वाहक पत्रकार ब्रजेश सिंह तोमर, रेडिएंट कॉलेज के संचालक शाहिद खान, दून स्कूल की संचालक खुशी खान, प्रबंधक अखलाक खान आदि शामिल थे। जिन्होंने पौधारोपण किया। खास बात ये नहीं की कोई बड़ा काम इन सभी ने किया लेकिन आज दो साल के भीतर इन रोपित किए गए पौधों में फल आने की शुरुआत हो गई हैं। नाम पट्टिका के साथ लगाए गए इन पौधों में बेशक रेडिएंट के कर्मचारियों का हाथ रहा लेकिन एक सुरक्षित जगह पर पौधारोपण का फलित होना किसी खुशी से कम नहीं। आइए हम सभी मिलकर पौधे लगाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें