Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्राचार्य की मर्जी की पाठशाला, नगर के शासकीय सीएम राइज स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे

शुक्रवार, 30 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Dhamaka big news: School of the principal's wish, CCTV cameras in the toilet of the city's government CM Rise School
Shivpuri शिवपुरी। नगर के शासकीय सीएम राइज स्कूल ठकुरपुरा शिवपुरी का संचालन प्राचार्य की मर्जी की पाठशाला के तौर पर होता मिला है, ये खुलासा तब हुआ है जब स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। मर्जी की पाठशाला हम इसलिए कह सकते हैं की डीईओ समर सिंह राठौर ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कारवाई का एलान किया है। हालाकि मनमर्जी का आलम कैमरे तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्राचार्य विनय कुमार बेहरे ने स्कूल में फेल बच्चों को टीसी भी थमाना शुरू कर दी जिस पर भी डीईओ ने आंखे लाल की हैं। बता दे की लाखों खर्च करने के बाद भी प्रदेश के सीएम शिवराज की मंशानुरूप इसी सीएम राइज स्कूल में पर्याप्त बच्चों के प्रवेश नहीं हुए थे जिसे लेकर प्राचार्य की पहले क्लास लग चुकी है, उस पर सीसीटीवी कैमरा कांड हो गया हैं। 
विस्तार से बताएं तो शासकीय सीएम राइज स्कूल में निगरानी के नाम पर प्राचार्य ने छात्रों के टॉयलेट में कैमरे लगवा दिए हैं। करीब आठ माह से टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इस कारण स्कूल के टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले छात्र खुद को असहज महसूस करते हैं। स्कूल में कुल 38 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। स्कूल प्राचार्य विनय बेहरे का कहना है कि टॉयलेट में बच्चे तोड़फोड़ कर देते थे। इसलिए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए।
इस बात की जानकारी शायद अभी भी पर्दे में रहती लेकिन शासकीय सीएम राइज स्कूल के 40 से अधिक फेल छात्रों की जबरन टीसी काटकर थमा दी गई है। इसके बाद कुछ छात्रों ने स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी दी और तब यह मामला सामने आया है। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के डर के कारण अब तक वे आपत्ति नहीं कर पाए। अब टीसी काटकर जबरन निकाल रहे हैं, इसलिए खुलकर स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर सामने आ गए हैं। छात्रों का कहना है कि टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे होने से वे असहज महसूस करते हैं। जब भी टॉयलेट जाते हैं, कैमरों के कारण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। हमारा ध्यान कैमरे की तरफ ही लगा रहता हैं। 
फेल छात्रों को जबरन दी टीसी
• छात्रा प्रियंका खटीक कक्षा 9वीं में फेल हो गई। शिक्षक अमित ने 10-12 दिन पहले छात्रा को मां के संग स्कूल बुलाया और जबरन टीसी थमाकर आवेदन भी लिखवा लिया। अब छात्रा घर बैठी है। कक्षा 11वीं के एक छात्र ने बताया कि वह अंग्रेजी व भूगोल विषय में फेल रहा। उससे टीसी ले जाने के लिए कहा जा रहा है। यदि पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध होते तो दोनों विषयों में फेल नहीं होते।शिक्षक होते तो हम फेल नहीं होते
सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी और भूगोल विषय में बच्चे ज्यादा फेल रहे हैं। फेल हुए छात्रों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा से एक महीने पहले अंग्रेजी विषय की शिक्षिका साफिया खान मेटरनिटी लीव पर चली गईं। वहीं स्कूल में भूगोल विषय के शिक्षक भी परीक्षा से 3-4 माह पहले ही मिल पाए। दोनों विषयों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो सकी। इसलिए काफी बच्चे फेल हो गए।
तोड़फोड़ के चलते लगाए कैमरे
टॉयलेट में एक-दो छात्र तोड़फोड़ कर देते हैं। इसलिए टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं ताकि जांच कराने पर तोड़फोड़ करने वालों का पता चल सके। सीसीटीवी कैमरे नार्मल स्क्रीन पर नहीं रखे हैं, रिकार्डिंग मोड पर हैं। टीसी उन बच्चों की काट रहे हैं जो स्कूल नहीं आए और इंप्रूवमेंट भी नहीं दिख रहा था। 
विनय बेहरे, प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल, शिवपुरी
क्या कहा स्कूल के टॉयलेट में कैमरे, यह संभव नहीं
सीएम राइज स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हों, ऐसा संभव ही नहीं हैं। यदि ऐसा है तो स्कूल प्राचार्य से बात करता हूं। यह तो गलत है। फेल बच्चों की जबरन टीसी क्यों काट रहे हैं, इस बारे में भी जानकारी लेंगे कारवाई करेंगे।
समर सिंह राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129