शिवपुरी । शिवपुरी के सुप्रसिद्ध कवि रामबाबू शर्मा, राम पंडित का जन्म दिवस शिवपुरी के कवियों एवं कलाकारों द्वारा उनके
उपस्थित कवि एवं कलाकारों द्वारा गीत, ग़ज़ल, हास्य व्यंग, दोहे, कविता एवं फिल्मी गाने सुनाये गये ।
इस अवसर पर सर्वश्री विनय प्रकाश जैन नीरव , योगेन्द्र बाबू शुक्ला, बृजेश अग्निहोत्री, इंदौर से पधारे वरिष्ठ कवि अरुण अपेक्षित, सुकून शिवपुरी, त्रिलोचन जोशी, गोविन्द अनुज, आदित्य शिवपुरी, राकेश मिश्रा, राधामोहन समाधिया , महेश मधुर, बसंत श्रीवास्तव, सुधीर चावला, जितेन्द्र व्यास, संजय कुशवाह प्रमुख हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें