शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से शिवपुरी पेडलर्स ग्रूप ने विश्व साइकल दिवस के अवसर पर 50 किलोमेटर की साइकल चलायी। सभी ने देनिक जीवन में जिला वासियों को साइकल चलाने का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में अडिशनल पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरीया, जिला खेल अधिकारी के के खरे, डॉ सोनेंद्र शर्मा, सूबेदार भानु सिकरवार, श्री चिरोजिलाल, जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल, श्री धीरज उप्पल, श्री विकास, श्री विपिन सचदेवा, श्री अजय संखला, श्री प्रवीण गोयल, सुश्री सुनीता और अन्य मेम्बर्ज़ शामिल हुए। सभी साथ मिलके 50 किलोमीटर की राइड की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें