शिवपुरी। जिले में फिर एक बार धड़ीचा प्रथा से शादी का मामला सामने आया हैं, सबसे पहले संक्षिप्त में समझ लीजिए क्या होती हैं धड़ीचा प्रथा। जिन युवकों की शादी किसी कारण से नहीं हो रही होती है वे शादी के लिए धड़ीचा प्रथा का रास्ता अपनाते हैं। इसमें एक तय कीमत चुकाकर महिला से स्टांप पर शादी की जाती है। इसमें करार होता है कि महिला कितने समय तक उसके साथ रहेगी। यह करार एक साल से लेकर कई बार जीवनभर तक का होता है। लेकिन कभी कभी ऐसे मामलों में युवती के भाग जाने की खबरें भी सामने आती रही हैं। आज हम जो मामला आपके सामने लेकर आए हैं उसमें भी युवक की शादी न होने पर बीच के दो लोगों ने युवक की मां से डेढ़ लाख लिए और शादी करवा दी सब कुछ आनंद से हुआ लेकिन तेरह दिन में ही दुल्हन बनाम युवती जेवरात और नगदी लेकर भाग निकली।
आइए समझिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एक महिला मिथलेश शर्मा (62) साल निवासी करोंदी कॉलोनी शिवपुरी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके बेटे सोनू की शादी नहीं हो रही थी। वंश वृद्धि के लिए मुझे बेटे की शादी हर हाल में करनी थी। इसी बीच मुझे शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सामने अवंतिका कॉलोनी में किराए से रहने वाले महेंद्र शर्मा और सतीश शर्मा मिले। जिन्होंने बेटे की शादी छत्तीसगढ़ से कराने का आश्वासन दिया। दोनों ने बताया कि सोनू की शादी हम करवा देंगे इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। बेटे की शादी हो जाएगी, इसलिए में राजी हो गई थी। मिथलेश ने बताया 14 अप्रैल 2023 को शादी की तारीख तय हुई थी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 4 लोग आए थे। जिसमें लड़की रोशनी सहित 2 महिलाएं और लड़की का भाई शामिल था। जो पुराने बस स्टैंड के पास स्वाती लॉज में रुके थे। लॉज में ही दलाल महेंद्र शर्मा एवं सतीश शर्मा ने उन लोगों के सामने डेढ़ लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद दोनों की शादी की नोटरी करवाई गई थी। इसके बाद उसी दिन खूबतघाटी पर छबिले हनुमान जी मंदिर पर लगभग 20 लोगों के समक्ष हिंदू विधि विधान से बेटे सोनू और रोशनी के फेरे हुए थे।शादी होने के बाद छत्तीसगढ़ से आए दुल्हन का भाई और दो महिलाएं वापस लौटने की कहकर निकल गए थे। मेरा बेटा सोनू और बहू रोशनी करोंदी कालोनी वाले मकान पर थे। 27 अप्रैल की दोपहर में अपने काम से गई हुई थी मेरा बेटा भी काम से गया हुआ था इस बीच मेरी बहू रोशनी घर से दोपहर 2 बजे घर में रखी गले की चैन, कान के झुमके हाथों की चार चूडी, मंगलसूत्र, लगभग 4 तोला सोना लेकर फरार हो गई। बहू रोशनी के भागने की घटना घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें