
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी से गुना के बीच जोरदार बारिश, उफनी सिंध, भड़ोता का आवागमन किया गया बंद, लुकवासा, बदरवास, कोलारस में सुबह से हो रही बारिश
शिवपुरी। सिंध नदी में अचानक पानी बढ़ गया है bhadota होकर रन्नौद जाने का रास्ता बंद करा दिया गया है। सभी समीप के गांव में मुनादी करा दी गई है। जिला प्रशासन को ये कदम अचानक सिंध के उफान को देखकर उठाने पड़े हैं। इसके पहले गुरुवार को दिन भर शिवपुरी, कोलारस, बदरवास और दोपहर बाद लुकवासा में जोरदार बारिश हुई। शिवपुरी से गुना तक लगातार बारिश होने से माना जा रहा हैं की इसी के चलते सिंध उफान पर आई हैं। इधर मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ हैं। लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह धमाका टीम ने दी हैं। खासकर रात को जोखिम उठाने की कोशिश हरगिज न की जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें