स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रदूषण मुक्त जीवन शैली अपनाएँ, प्लास्टिक मुक्त रेल परिसर बनाएं
भोपाल। मंडल रेल प्रबन्धक श्री सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मिशन लाइफ के तहत प्रदूषण मुक्त जीवन शैली अपनाने एवं भोपाल मण्डल को प्लास्टिक मुक्त रेल परिसर बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत यात्रियों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुये प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः बंद करने तथा यात्रियों को कपड़े की थैली(बैग) का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
यात्रियों से अपील है कि वह स्टेशन परिसर, गाड़ियों में प्लास्टिक आइटम का उपयोग न करें, कपड़े के थैले का उपयोग अपने व्यवहार में लायें। साथ ही अपने आसपास के घरों आदि को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लें। क्योंकि प्लास्टिक वेस्ट को नष्ट करने के लिये उसे जलाने पर जहरीला धुऑं निकलता है जो कि पर्यावरण एवं मानव जीवन के घातक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें