ग्वालियर। कलश यात्रा एक पारंपरिक यात्रा है जो शुभ धार्मिक उत्सव के आगमन का प्रतीक है। कलश सृष्टि और सृजन की शुभ एवं साकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है जो सभी सृजन को एकता में बाॅधता है। कलश में पवित्र नदियों का जल सत्य के अनंत ज्ञान का प्रतीक है इस प्रकार कलश अमरता का प्रतीक है। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की कृपा से 4 मई 2023 से फूलबाग मैदान, ग्वालियर में सात दिवसीय श्रीराम कथा से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मंगल कलश यात्रा प्रातः 9:00 बजे अचलेश्वर मन्दिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल फूलबाग मैदान, ग्वालियर पहुँची। कलश यात्रा में 2500 से भी अधिक महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर प्रभु नाम के जयकारे लगाए। कलश यात्रा के साथ ही बच्चों द्वारा मन्थन-सम्पूर्ण विकास केन्द्र प्रकल्प सम्बन्धित रैली भी निकाली गई जो बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बनाती है। कलश यात्रा में दिव्य जयोति वेद मन्दिर के वेदपाठ भी सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें