Shivpuri शिवपुरी। MD ड्रग्स मामले में पुलिस पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ हैं, बिटकॉइन पार्सल की आड़ में इसका कारोबार सिर्फ शिवपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में चलाए जाने की जानकारी सामने आई हैं। आपको याद होगा की खनियांधाना पुलिस टीम ने 10 जून को बुधना नदी के पास 17 लाख की एमडी ड्रग पकड़ी थी जो कार के जरिए मुंबई से चंदेरी ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 143 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक कार भी बरामद की थी। इसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा राजफाश हुआ हैं। ड्रग्स का कारोबार को मुंबई से मेहता दंपति डिजिटल मुद्रा बिट काइन व पार्सल कारोबार की आड़ में संचालित किया जाता है। ग्राहकों तक यह महंगा नशा पार्सल के माध्यम से पहुंचाया जाता है, जिसमें सिर्फ शिवपुरी ही नहीं मप्र के कई जिले शामिल हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद को क्राइम कारोबार का एक छोटा सा हिस्सा बताया है। बता दें कि इस पूरे कारोबार को गोरेगांव पूर्व के ओबेरॉय स्क्वायर में रहने वाले दंपति आशीष मेहता और शिवांगी मेहता ऑपरेट करते हैं। शिवपुरी पुलिस ने आरोपित दंपत्ति को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे होंगे। बता दें कि दोनों विट कॉइन और पार्सल कारोबार की आड़ में इस व्यापार को अंजाम देते हैं। इनका यह रैकेट पूरे मध्यप्रदेश में फैला हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया की उक्त मामले में पड़ताल जारी हैं। (शिवम पांडेय की खनियाधाना से रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें