करैरा। नगर के ख्यातिनाम शिक्षक दीपक - सुषमा दुबे के सुपुत्र पुष्कर दुबे ने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। इंडिया में 8111वीं रेंक हासिल कर उन्होंने 646/720 अंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की। पुष्कर ने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों सहित परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। ज्ञात हो कि पुष्कर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा करैरा में रहकर की एवम 11वीं, 12वीं केन्द्रीय विद्यालय करैरा से उत्तीर्ण कर नीट की तैयारी घर पर रहकर की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें