शिवपुरी, 25 जुलाई 2023। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा 27 जुलाई को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता- 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले के 285 विद्यालयों द्वारा पंजीयन किये गये हैं। प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत 03 श्रेष्ठ विद्यार्थी अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आकाशवाणी के सामने फिजिकल रोड शिवपुरी में किया जायेगा। विद्यार्थियों का पंजीयन प्रातः 8 बजे से 09.45 बजे तक किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक लंच ब्रेक रहेगा। जिसमें विद्यार्थियों की आंसर शीट की जांच की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्रथम 06 विद्यालयों की टीम को मल्टीमीडिया क्विज के लिए चयनित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। मल्टीमीडिया विवज में प्रथम 03 विजेता टीम रहेंगी तथा अंतिम 03 उपविजेता रहेंगी, जिनको मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं डीएटीसीसी की ओर से पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम 18 अगस्त को भोपाल में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
क्विज कार्यक्रम की प्रभारी शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर एवं सचिव जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा समस्त प्रतिभागियों को समय से अपना रजिस्ट्रेशन कराने हेतु कहा गया है।
क्विज मास्टर श्रीमती पल्लवी गोयल पर्यटन क्विज 2023 की गोपनीय सामग्री नोडल अधिकारी शिवांगी अग्रवाल को सौपते हुए। साथ में मोजूद हैं सौरभ गौड।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें