शिवपुरी, 28 जुलाई 2023। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में विश्व बाघ दिवस के अवसर पर जन सामान्य में प्रचार-प्रसार एवं बाघ संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करने हेतु 29 जुलाई को गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि 29 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मुख्य वन संरक्षक कार्यालय खिरनी नाका से फिजिकल चौराहा से दो बत्ती चौराहा से सेलिंग क्लब तक जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। प्रातः 7 बजे से 9.30 बजे तक परिक्षेत्र पूर्व के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा टाइगर ट्रेकिंग की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सेलिंग क्लब में स्कूली छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता तथा शाम 5 बजे टाइगर-डे समापन एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें