शिवपुरी। प्रान्त 3233E1 के रीज़न 18 के रीज़न चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन की रीज़न मीट अशोकनगर व गुना में विगत दिवस आयोजित की गई, जोन चेयरर्सन वैशाली सलूजा जी व लायंस क्लब हेल्पिंग हैंडस ने इस ZC मीट को होस्ट किया, इस अवसर पर हेल्पिंग हैंडस के अध्यक्ष लायन श्रीमती लाखन यादव जी के नेतृत्व मे सचिव लायन नीलम जैनजी ,कोषाध्यक्ष लायन सुनीता जैन जी व लायंस क्लब ऑफ़ अशोकनगर के अध्यक्ष लायन संजय जैन जी के साथ सचिव लायन संतोष शर्मा जी व कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप शर्मा जी उपस्थित थे, इस अवसर पर एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन हरि सिंह रघुवंशी जी लायन मनोज कंसलजी , व पास्ट ZC कविता साहू जी उपस्थित थीं, मीटिंग मे सेवा कार्यों व फेलोशिप पर चर्चा की गयी, इस अवसर पर बरखेड़ी मे ऑफिसर्स कॉलोनी में प्लांटेशन भी किया गया!
तत्पश्चात गुना से ZC क्लिमेंट एलेग्जेंडर जी ने क्लब सेंचुरियन के साथ आगामी सेवा कार्य पर विस्तार से चर्चा की व परमानेंट प्रोजेक्ट पर भी प्रकाश डाला!!इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन विश्वनाथ सिंह रघुवंशी जी, सचिव संजय गर्ग जी व कोषाध्यक्ष तन्मय जैन जी उपस्थित थे!
शिवपुरी से ZC लायन मुकेश गोयल जी ने लायंस क्लब गुना सिटी व लायंस क्लब सेंट्रल के साथ मीटिंग आयोजित की, जिसमे लायंस क्लब सिटी के लायन राजेश सिंघल जी व सचिव मदन सोनी जी के साथ past कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सुनील अग्रवाल जी के साथ इंस्टालेशन व सेवा कार्यों पर चर्चा की इसके पश्चात लायंस सेन्ट्रल के अध्यक्ष लायन निधिश सोलंकी जी व सचिव लायन डॉ अभिलाष राजपूत जी ने क्लब के सिग्नेचर प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला, रीज़न के अशोकनगर व गुना के समस्त क्लब के द्वारा शानदार स्वागत व उत्साहपूर्ण रिस्पांस पर RC लायन गोपिन्द्र जैन ने आभार जताया! व सभी क्लब से जयपुर में होने वाले डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन के लिए 29 व 30 जुलाई को सभी सदस्यो को चलने के लिए आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें