शिवपुरी। जिले की जनहितैषी समस्याओं पर मुखर रहकर आवाज बुलंद करने वाले सीनियर युवा एडवोकेट राजीव शर्मा ने प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, राज्यपाल सहित सीएम शिवराज को एक पत्र लिखा हैं। जिसमें सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में 6 दिन का कार्य दिवस किये जाने की मांग की गई हैं। बेहद तथ्यपरक ढंग से एडवोकेट शर्मा ने कारण और परेशानी का बखान किया हैं। लिखा हैं की कोविड-19 महामारी के चलते मप्र शासन द्वारा समस्त कार्यालयों में सप्ताह में 5 कार्यदिवस (सोमवार से शुक्रवार) का निर्णय लिया गया था वर्तमान में डब्लूएचओ के अनुसार कोविड-19 महामारी पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है। इसके बाबजूद भी समस्त कार्यालयों का कार्यदिवस अभी भी महामारी के हिसाब से ही चल रहा है जिससे समस्त प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में कार्य विलंब से हो रहे हैं। आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई कार्यालयों हालत ऐसे भी दिखाई पड़ते हैं कि शुक्रवार को आधे दिन बाद से ही जो कर्मचारी रोजाना अप डाउन करते हैं वे अपनी कुर्सी छोड़कर अपने घर को प्रस्थान कर जाते हैं तथा सोमवार को भी देरी से कार्यालय पहुँचते हैं जिसकी वजह से समस्त प्रदेश पिछड़ रहा है। आम जन के कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है यदि प्रदेश के नुक्सान का आंकलन किया जाये तो एक वर्ष में लगभग 1 माह का वेतन सभी कर्मचारी बिना काम किये ही प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये यह आवश्यक है कि समस्त कार्यालयों में सप्ताह में 6 कार्यदिवस ( सोमवार से शनिवार ) किया जाना प्रदेश हित में होगा। अतः आपसे निवेदन है कि आम जनता के हित में तथा प्रदेश की उन्नति हेतु, समस्त कार्यालयों में सप्ताह में 6 कार्यदिवस (सोमवार से शनिवार) किये जाने के निर्देश देने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें