Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: #आई_फ़्लू 👁️ आजकल की नई आफ़त..👀: डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी, आई स्पेशलिस्ट से जानिए कैसे रहें सुरक्षित

रविवार, 23 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम आई स्पेस्पिस्ट डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने आमजन के लिए बेहद उपयोगी जानकारी फेसबुक पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा हैं कि 
#आई_फ़्लू  👁️ आजकल की नई आफ़त..👀
गर्मी और उमस के कारण आजकल #आई_फ्लू नामक बीमारी दुबारा बहुत तेज़ी से फैल रही है और इस बीमारी का एक तरह का सामाजिक फैलाव देखने को मिल रहा है अतः आप सब सुधिजनों के लिए कुछ जानकारी दे रहा हूँ कृपया ध्यान दें.. 
#आईफ्लू_के_लक्षण 👇🏻
1.आंखों का लाल होना
2.आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
3.आंखों से पानी बहना
4.आंखों में सूजन
5.आंखों में दर्द
6.आंखों में खुजली
#आईफ्लू_फैलने_का_कारण👇🏻
1.बारिश के गंदे पानी मैं नहाना
2.आंखों में लगातार पसीने का जाना
3.आई फ्लू पीड़ित व्यक्ति के डिस्चार्ज गहन संपर्क (Close contact) में आने से.
4.गंदे हाथो से आंखों को छूने से
5.पीड़ित व्यक्ति के रुमाल या कपड़े यूज़ करने से आई फ्लू हो सकता है
#आईफ्लू_से_बचने_के_उपाय👇🏻
1.पीड़ित व्यक्ति चश्मा पहन कर रखें
2. पीड़ित व्यक्ति टीवी रिमोट छूने, मोबाइल दूसरों को देने से बचें
3.आंखों को बार-बार छूने से बचें
4.आंखों को छूने के बाद हाथ साबुन से धोएं
5.बारिश में भीगने से बचें
#आईफ्लू_होने_पर_क्या_करें👇🏻
1.आँखों को ठंडे पानी से, साबुन से क्लीन करें
2.आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े के इस्तेमाल करें
3.आई फ्लू के गंभीर लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
4.बच्चों को कम से कम 5 दिन स्कूल से छुट्टी दिला दें।
5.स्कूल हॉस्टल संचालक पीड़ित बच्चों को अलग रूम में शिफ्ट कर दें।
6. पीड़ित होने पर सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें ताकि कम से कम लोगों में इन्फेक्शन फैले.. 
उपरोक्त बातों का ख़्याल रखने से हम सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे.. 
शुभकामनाएँ। 
-
छतरपुर से भी उपयोगी सलाह
इधर छतरपुर के डॉक्टर जीएल अहिरवार ने भी फेसबुक पर लिखा हैं की आंखों में अगर कोई समस्या है तो घबराएं नहीं : सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार (नेत्र रोग विशेषज्ञ)छतरपुर 
सिर्फ #सावधानियां बरतनें की जरूरत।
अगर आपको आंखों में लालामी, खुजली, कीचड़ आना एवं आंसू का बहना जैसी समस्या है तो यह आई फ्लू के लक्षण हैं, कोई बीमारी नहीं। यह समस्याएं 3 दिन में अपने आप ठीक हो जाती है। घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। जरूरत होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
#आई_फ्लू #Eye_Flu 
#healthcare












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129