*नपा मकरोनिया बनी भ्रष्टाचार का अड्डा : बदन सिंह अहिरवार
मकरोनिया। आम आदमी पार्टी की परिवर्तन यात्रा आज मकरोनिया नगर पालिका तक निकाली गई यात्रा का प्रमुख उद्देश्य पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार से लोगों को अवगत कराना है जिसमें आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने अपनी बुनियादी जरूरत की मांग के संबंध में पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रस्तुत कर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सुविधाओं से वंचित लोगों की आवाज उठाई। जिसमें प्रमुख रूप नगर पालिका क्षेत्र में सड़क व नाले-नालियों का निर्माण , राशन, पेयजल, प्रकाश एवं मुक्ति धामों की व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए। बदन सिंह अहिरवार ने बताया कि नगर पालिका मकरोनिया भ्रष्टाचार का अड्डा बनती जा रही है । योजनाएं कागजों पर फर्राटा भर ज़मीनी हक़ीक़त बेहद दयनीय है और जिम्मेदार कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। परिवर्तन यात्रा में प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ धरनेंड्रा जैन, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामदास राज , जिला प्रवक्ता एडवोकेट अमर चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौधरी जिला संयुक्त सचिव सुरेश गुप्ता पूर्व जिला सह प्रचार मंत्री बदन सींग अहिरवार, मनोज प्रवीण, पूर्व मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , महेंद्र दीपक चौधरी कल्लू भाई गोदा बाई साधना अहिरवार रामवती साहू श्याम भाई सरोज पटेल बेटी बाई भोले रोहित हेमंत बृजेश सुरेश जिला उपाध्यक्ष रिटायर्ड विंग एसके खत्री नीलम सीमा बंदना सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें