ये कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के पास स्थित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने कहा की बहुत अच्छा महसूस हो रहा हैं की आज लायंस क्लब साउथ ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
हम पौधे लगाने के साथ उनकी देखरेख का भी उचित प्रबंध करे साल में कई बार आकर देखे की जो पोधे लगाए वे लगे हैं। उनके खाद पानी का प्रबंध खासकर गर्मियों में खुद आकर करें तो कोई मुश्किल नहीं की शिवपुरी को कोई ग्रीन शिवपुरी बनने से रोक पाए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सौरभ सांखला ने बताया की मेरा पेड़, मेरी शान के संदेश के साथ आज फलदार, छायादार पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन मुकेश गोयल, लायन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन, कार्यक्रम संयोजक: लायन राजेन्द्र गुप्ता, ला. निशा गुप्ता, लायन सतीश मंगल ला. ऊषा मंगल, लायन पवन जैन, ला. संगीता जैन, लायन सौरभ जैन, ला. सोनाली जैन आदि मोजूद थे।
.png)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें