
धमाका ग्रेट: मतदाता जागरूकता अभियान, जिला स्तरीय साइकिल रैली का किया आयोजन
शिवपुरी। मतदाता जागरूकता अभियान नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यूएस मरावी जिला पंचायत शिवपुरी (स्वीप) के निर्देशानुसार जारी हैं। इसी क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी सहभागिता Systematic Voter Education and Electoral Participation गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में दिनांक 29.7.23 को प्रातः 8 बजे से जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली तात्या टोपे स्मारक से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, पुरानी मयूर टॉकीज होते हुए पोलो ग्राउंड मैदान पर समाप्त हुई। उसके उपरांत समाप्ति स्थल पोलो ग्राउंड पर मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।उक्त कार्यक्रम में डीईओ समर सिंह राठौर, डीपीसी अशोक त्रिपाठी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर एवम शिक्षा विभाग के अन्य प्राचार्य BEO, BRCC, apc, bac, cac, पीटीआई, कर्मचारी, स्कूलों के छात्र छात्राएं साइकिल रैली में शामिल हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें