
धमाका अलर्ट: पुराना बसस्टैंड सहित अन्य नालों पर नाले में भरा कचरा, नपा साफ करवाइए, वर्ना आयेगी बाढ़
SHIVPURI शिवपुरी। नगर के नाले साफ किए जाने से अभी तक जोरदार बाढ़ की स्थिति नहीं बनी लेकिन कुछ नालों में पुलों के आसपास कचरा फसकर रह गया हैं जिससे पानी नहीं निकलेगा नतीजे में बाढ़ के हालात बन सकते हैं।पुराना बस स्टैंड पर नाले में भरा कचरा इस बात का उदाहरण हैं। इसी तरह बैंक कॉलोनी के पास और अन्य जगहों पर भी सफाई करवा दी जाए तो ठीक होगा। लोगों ने नपा से सफाई करवाने की मांग की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें