Responsive Ad Slot

Latest

latest

दिनेश जाटव ग्राम करमाजकलां थाना सिरसौद ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दिनेश जाटव पुत्र दौजा जाटव निवासी ग्राम करमाजकलां थाना सिरसौद तहसील व जिला शिवपुरी म.प्र. ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई हैं। 
पढ़िए क्या लिखा हैं पत्र
श्रीमान डी.जी.पी. महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र.
विषय :- प्रार्थी की वर्षों पुरानी वर्ष 1980 की पट्टेशुदा भूमि ग्राम करमाजकलां जो कि, सीमांकन होकर चीरावंदी हो रही थी, जिस पर प्रार्थी और परिवार के सदस्य कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का पेट पालन कर रहे थे, उक्त भूमि पर कुवेर यादव पुत्र बहादुर यादव, बद्री पुत्र मंगलसिंह यादव एवं महिला श्रीमती सुशीला उर्फ गुड्डी यादव पत्नि बद्री यादव जो वर्तमान में ग्राम पंचायत की सरंपच हैं, उनके द्वारा मेरी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उक्त सभी लोगों द्वारा एकराय होकर प्रार्थी की लात घूसों, लाठी डंडो एवं चप्पलो से जमीन पर पटक पटककर मारपीट करने एव जातिसूचक शब्द जैसे चमरा, कुत्ता, नीच हड्डा वाले शब्दो से अपमानित कर जान से मारने की और गांव से बेदखल करने की और झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने बावत ।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि, प्रार्थी दिनेश जाटव पुत्र दौजा जाटव निवासी ग्राम करमाजकलां थाना सिरसौद तहसील व जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी हूं और मजदूरी व कृषि कार्य कर अपना व अपने गरीब परिवार का जीवनयापन करता हूं।
यह कि, घटना दिनांक 25.07.2023 मंगलवार समय शाम के 5 बजे के लगभग की है कि, प्रार्थी के पिताजी की वर्षो पुरानी वर्ष 1980 की पट्टेदा भूमि ग्राम करमाजकलां जो कि, सीमांकन होकर चीरावंदी हो रही थी, जिस पर प्रार्थी और परिवार के सदस्य कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का पेट पालन कर रहे हैं, उक्त भूमि पर कुवेर यादव पुत्र बहादुर यादव, बद्री पुत्र मंगलसिंह यादव, एवं महिला श्रीमती सुशीला उर्फ गुड्डी यादव पत्नि बद्री यादव जो वर्तमान में ग्राम पंचायत की सरंपच आदि खेत पर खडे थे और अपनी बकरियां चरा रहा था मैंने कहा कि यह जमीन हमारी है, और मेरे पिताजी ट्रेक्टर लेकर जोतने आ रहे है, इसी बात को लेकर उक्त सभी ने एकराय होकर बोले मादरचोद कुत्ता, नीच हड्डा वाले, तू और तेरा बाप इस जमीन को नही जोत सकते हैं, यह जमीन हमारी हैं, अगर तुमने इस जमीन को जोता तो जान से मार देगें। जब प्रार्थी ने गालियां देने से मना किया तो प्रार्थी की लात घूसों, लाठी डंडो एवं चप्पलो से जमीन पर पटक पटककर बुरी तरह मारपीट की जिससे मेरे पूरे जमीन में गंभीर मूदी चोटे आई हैं, और जातिसूचक शब्दों से पुनः अपमानित किया । और जान से मारने की और गांव से बेदखल करने की और झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। जब प्रार्थी चिल्लाया तो उक्त घटना के समय हरीदास जाटव पुत्र जगराम जाटव निवासी करमाज कलां आ गया था जिसने घटना देखी हैं, नही तो उक्त लोग मुझे जान से मार देते।
यह कि, उक्त घटना की सूचना 100 डायल पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने पर छोड़कर चले गये लेकिन मुझे रात भर थाने पर बिठाये रखा लेकिन मेरी एफआईआर दर्ज नही हुई हैं, क्योंकि उक्त सरपंच और उक्त लोगों ने थाने पर फोन कर दिया था । इसलिए मेरी रिपोर्ट दर्ज नही हुई हैं। उक्त लोग एक शक्तिशाली, राजनैतिक प्रभाव वाले, व्यक्ति हैं।
यह कि, उक्त घटना से प्रार्थी और परिवार के सदस्य काफी भयभीत और परेशान बने हुए है, उक्त लोग हमारे साथ कभी भी कोई घटना दुर्घटना घटित कर सकते हैं या किसी झूठे प्रकरण में फंसा सकते है, इसलिए इनके विरूद्ध मारपीट और जमीन पर अवैध कब्जा करने और जातिगत शब्दो से अपमानित करने के लिए इनके विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाकर जानमाल की रक्षा किया जाना आवश्यक हैं। अगर भविष्य प्रार्थी और परिवार के सदस्यों के साथ कोई घटना दुर्घटना घटित होती है, तो उक्त सभी लोगों को ही जिम्मेदार समझा जावें। इनके डर और भय के कारण कोई ट्रेक्टर वाला जमीन जोतने नही जा पा रहा है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त लोगों द्वारा प्रार्थी की पट्टेशुदा जमीन पर कब्जा करने, मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दो से अपमानित करने के लिए प्रकरण कायम किया जाकर मेरी और परिवार के सदस्यो की जानमाल की रक्षा की जावें व इनके द्वारा भविष्य में कोई रिपोर्ट या कार्यवाही की जाती हैं, तो उकी जांच की जावें । दिनांक 27.07.2023
प्रार्थी
दिनेश जाटव पुत्र दौजा जाटव निवासी ग्राम करमाजकलां थाना सिरसौद तहसील व जिला शिवपुरी म.प्र.













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129