करैरा। नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन नगर में किसी प्रकार की चोरी न होती हो 27जुलाई की रात्रि 02:20 बजे नई तहसील के सामने शिक्षक दिनेश कुमार दुबे के घर के अंदर से ताला तोड़कर दो चोरों द्वारा दो स्प्लेंडर बाइक उठा ले गए।
जिसमें एक नई स्प्लेंडर प्लस बाइक प्रसिद्ध कवि गीतकार प्रतीक चौहान व दूसरी दिनेश केवट की है दोनों ही पीड़ित दिनेश दुबे के मकान में किराएदार हैं, जिसमें एक बाइक सिर्फ एक माह पुरानी MP 33 ZC 6278 तथा दूसरी भी महज एक वर्ष ही पुरानी है।
जिसमें एक नई स्प्लेंडर प्लस बाइक प्रसिद्ध कवि गीतकार प्रतीक चौहान व दूसरी दिनेश केवट की है दोनों ही पीड़ित दिनेश दुबे के मकान में किराएदार हैं, जिसमें एक बाइक सिर्फ एक माह पुरानी MP 33 ZC 6278 तथा दूसरी भी महज एक वर्ष ही पुरानी है।
CCTV फुटेज देखने पर प्रतीत होता है कि ये लड़के पेशेवर और अभ्यस्त चोर हैं । जिन्हें न तो मकान मालिक या मोहल्ले वालों का डर और न ही पुलिस का डर दिखाई दे रहा है, यह चोर बेधड़क होकर मकान के मुख्य दरवाजे ताला तोड़ते हुए व चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस के रात्रि गस्त पर उठ रहे सवाल -
ज्ञात हो कि नगर में प्रतिदिन चोरियां हो रही हैं लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम सिद्ध हो रही है और रात्रि गस्त पर भी सिर्फ गाड़ी का हॉर्न या हूटर बजाकर पुलिस की गाड़ी मुख्य मार्ग से गुजर जाती है लेकिन गलियों में चोरों का आतंक मचा हुआ है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है।
.png)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें