कोलारस। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) कोलारस में कौशल भारत कुशल भारत योजना के क्रम में नवीन व्यवसायिक शिक्षा नीति के अंतर्गत स्टार प्रोजेक्ट कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों द्वारा विभिन्न मॉडल्स बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई।जिसका निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रों को ट्रेड वार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।चयनित मॉडल जिला स्तर पर प्रदर्शनी में प्रदर्शन करने हेतु सम्मिलित होंगे।
गौरतलब है कि सीएम राइज कोलारस में नवीन व्यवसायिक शिक्षा नीति के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर तथा आईटी की ट्रेड संचालित हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर की व्यवसायिक प्रशिक्षण श्रीमती अंकिता चौबे के नेतृत्व में मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें