पहले बड़े भाई का था नोकर
हमलावर नवीन व्यवसाई श्रीश के बड़े भाई के यहां नोकर था। जब भाई शिवपुरी छोड़कर चला गया तो उसे हटा दिया। बताया जा रहा हैं कि लूटपाट के इरादे से घटना को अंजाम दिया। हालाकि कोई और कहानी भी सामने आ सकती हैं लेकिन उसके लिए व्यवसाई का होश में आना जरूरी हैं। घटना से पूरे व्यवसाई जगत में चर्चाओं का बाजार चल निकला हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें