Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने वरिष्ठ दिग्गज नेता श्रीप्रकाश शर्मा

सोमवार, 24 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद का दायित्व शिवपुरी जिले के वरिष्ठ दिग्गज नेता श्रीप्रकाश शर्मा को सौंपा गया हैं। अब तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष और इसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभाते आए शर्मा की वरिष्ठ नेतृत्व ने सराहना करते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी की मंशानुरूप शर्मा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। बता दें की शर्मा स्पष्टवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और प्रत्येक विषय पर उनकी गहरी पकड़ हैं। उन्होंने कांग्रेस को तब बेहतर ढंग से संभाला जब द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अनाथ कर दिया था। यानी कांग्रेस के नाम लेने वाले कम रह गए थे ऐसे में श्रीप्रकाश शर्मा ने शेष रहे नेताओं में प्राण फूकने का काम किया। उनको एकजुट रखा। आज भले ही विधान सभा चुनाव करीब आते देख कांग्रेस की हर डाली हरियाई हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन इस वृक्ष को हरा भरा रखने में कद्दावर नेता श्री प्रकाश शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब जिलाध्यक्ष का भार विजय सिंह चौहान पर हैं जो सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आवश्यकता पर वे भी शर्मा से गुरुमंत्र लेना नहीं भूलते। 
इधर नियुक्ति को लेकर कार्यालय प्रभारी चंद्रकांत शर्मा मामा ने बताया की म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस संगठन में 52 वर्षों से अपनी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक सेवायें दे रहे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा को प्रदेश कांग्रेस में 'उपाध्यक्ष' पद पर मनोनीत किया गया है इस अवसर पर शिवपुरी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है शिवपुरी जिले के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारी जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री एवं विधायक माननीय श्री के.पी. सिंह, विधायक श्री प्रागीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्री गणेश गौतम, श्री हरिबल्ल्भ शुक्ला, श्री लाखन सिंह बघेल, जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, श्री किशन सिंह तोमर, श्री अरूण प्रताप सिंह चौहान, श्री मोहित अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री साजिद विद्यार्थी, श्री मोहसिन खांन, श्री नवीन शर्मा (छुट्टन), श्री साहब सिंह कुशवाह, श्री राजीव पांडे, श्रीमती कल्पना सिनोरिया, सुश्री शिवानी राठौर, श्री संजय चतुर्वेदी, श्री वासित अली, श्री ओमप्रकाश शर्मा जोली, श्री के.के खंडेलवाल, श्री साबिर बाबूजी, श्री शहजाद खांन नरवर श्री कय्युम खांन करैरा, श्री डी.पी श्रीवास्तव, श्री वीर सिंह गुर्जर करेरा, श्रीमती दमयंती मिश्रा, श्री अखिल शर्मा, श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर, श्री (शांतनु सिंह कुशवाह, श्री भूपेन्द्र सिकरवार, श्री परम प्रजापति श्री छोटे खान (छुट्टन), श्री विजय बाथम, पार्षद श्री कमलकिशन शाक्य श्री सोनू गुप्ता, श्री महेन्द्र चंदोरिया, श्री अंकेश प्रजापति, श्री चंद्रकांत शर्मा, श्री जुगल किशोर मिश्रा, श्री आजाद खांन, श्री कमलसिंह कुशवाह नरवर, श्री सागर घावरी, श्री मदन त्रिपाठी, श्री नीतेश प्रजापति, श्री अशोक शर्मा, श्री भानु पारीक, श्री सतीश धाकड़, श्री प्रणव शुक्ला वीरू, श्री दीवान सिंह बघेल, श्री वीरेन्द्र शर्मा भुलले आदि कांग्रेसजनों ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी का हार्दिक आभारी व्यक्त किया है और पं. श्री प्रकाश शर्मा को वरिष्ठ पद पाने पर शुभकामनायें दी हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129