Viral Whatsapp Chat : एक महिला कर्मचारी अपने बॉस को हाई HI लिखकर भेजती है। फिर वह बताती है कि मैं प्रेग्नेंट हूं और तीसरे मैसेज में लिखती है... तो मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए। ताकि मैं इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड से बात कर सकूं। कृपया मेरी छुट्टी अप्रूव कर दें। दरअसल महिला कर्मचारी का ये संदेश बॉस की पत्नी पढ़ लेती हैं Wife Read Boss Employee Chat और बबाल खड़ा हो जाता हैं। सोशल मीडिया पर इस वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसे ट्विटर हैंडल @InternetH0F से 24 जुलाई को पोस्ट किया गया था। इस ट्वीट की आज खबर लिखे जाने तक 583.8k लाइक्स और 36.6M बार देखा जा चुका है।
हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए। जहां कुछ लोग बॉस का मजाक बनाने लगे, तो वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसे मैसेज पत्नी के सामने नहीं पढ़ने चाहिए। वैसे इस मामले पर आपका क्या कहना है? क्या मैसेज के चक्कर में आपके साथ भी ऐसी गलतफहमी हुई है? कमेंट में बताइए।
ये था मैसेज
एक महिला अपने बॉस को हाई लिखकर भेजती है। फिर वह बताती है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। और तीसरे मैसेज में लिखती है... तो मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए। ताकि मैं इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड से बात कर सकूं। कृपया मेरी छुट्टी अप्रूव कर दें। ये मेसेज उसकी पत्नी पढ़ती हैं और आप समझ ही सकते हैं की क्या हुआ होगा। तो इसके बाद बॉस लिखता है- प्लीज, पहले ये सब मेरी पत्नी से डिस्कस कर लो!! उसने तुम्हारे शुरुआती कुछ मैसेज पढ़ लिए। और हां, तुमने ये सब एक ही मैसेज में क्यों नहीं लिखा??
पहले भी आए मामले सामने
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बॉस और कर्मचारी की बातचीत के मैसेज वायरल हुए हैं। इस वायरल वॉट्सऐप चैट में हम देख सकते हैं कि बॉस ने कर्मचारी से पूछा कि तुमने अब तक लॉगइन (Login) क्यों नहीं किया, क्या हुआ है? इस पर कर्मचारी ने गोपी बहू द्वारा लैपटॉप धोने वाला पॉपुलर मीम भेजते हुए सॉरी सर लिखा। इसके बाद बॉस ने लिखा - मैं भी तुम्हारे Hike के सपनों पर ऐसे ही पानी फेरूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें