धमाका ग्रेट: एसपी रघुवंश का नवाचार, परिजनों को आमंत्रित कर सेवानिवृति पर दी विदाई
SHIVPURI शिवपुरी। चोबीस घंटे लगातार ड्यूटी और लोगों की खुशियों में अपनी खुशी भूल जाने का कर्तव्य पुलिसकर्मी निभाते हैं। उनके बच्चे कब बड़े हो जाते हैं नोकरी के फेर में उनको एहसास तक नहीं होता। आज ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों की सेवानिवृति का दिन आया तो एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने उनको परिजनों के साथ आमंत्रित किया। जिससे विदाई की बेला में चार चांद लगे। कोई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचा तो कोई अकेला भी शामिल हुआ लेकिन विदाई की ये वेला एसपी सिंह के नवाचार से खास बन गई। दरअसल पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह ने पुलिस कण्ट्रोल रूम में विदाई दी। इनमें उनि प्रमोद तिवारी, सउनि शैलेन्द्र सिंह तोमर, सउनि रोशनलाल दिवान, को सेवानिवृत्त पर विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें