
धमाका डिफरेंट: 'आदिवासी' 'लोकनृत्य' में आदिवासियों के साथ कुछ इस तरह नाचे द ग्रेट 'महाराज' 'सिंधिया'... देखिए वीडियो Dhamaka Different: The Great 'Maharaj' 'Scindia' danced like this with tribals in 'Adivasi' 'folk dance'... watch video
गुना। गुना के बमोरी विधानसभा क्षेत्र में अलग केंद्रीय मंत्री @JM_Scindia द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जिन्हें लोग प्यार से महाराज कहकर संबोधित करते हैं। उन्होंने कल शुक्रवार को लोगों के दिल जीतने का एक और काम किया। ग्वालियर में राह चलते रुककर चौपाटी के रसोइए से हाल चाल पूछकर उससे बात करके लोगों की वाह वाही थमी भी नहीं थी की कल आदिवासी समाज के कार्यक्रम में लोकनृत्य कर रहे कलाकारों के साथ महाराज खुद भी नाचने लगे। ये देखकर लोग प्रसन्न चित्त नजर आए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें