शिवपुरी। शिवा नगर शिवपुरी स्थित गुलाब शाह दरगाह के पास बरगद के पेड़ के नीचे बने चबूतरे से आज नाग देवता निकल आए। श्रावण मास की शुरुआत मंगलवार से होगी लेकिन एक दिन पहले प्रकट हुए नागराज को जब स्थानीय वासियों ने देखा तो हलचल मच गई शोर होने लगा। तत्काल फारेस्ट कर्मियों को सूचित किया लेकिन तब तक सांप कनेर के पेड़ पर जा चढ़ा जिसे फॉरेस्ट कर्मियों ने आकर रेस्क्यू कर पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा। जानकारी के अनुसार शिवा नगर में तोमर परिवार के सामने स्थित बरगद के नीचे बने चबूतरे से आज सात फीट लंबे नागराज निकल आए। जब स्थानीय लोगों ने देखा तो तत्काल फारेस्ट कर्मी दाताराम व नरेंद्र ओझा को सूचित किया जो सूचना मिलने के कुछ ही देर में शिवा नगर पहुंच गए। तब तक नाग देवता उस चबूतरे में से निकल कर एक कनेर के पेड़ पर जा चढ़े जिसकी स्थानीय लोग निगरानी रखी है और जब फॉरेस्टकर्मी आए तो उन्होंने कुशलता के साथ उन नागराज को रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से पकड़ा और डब्बे में बंद कर लिया ।स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर वन कर्मियों का आभार व्यक्त किया। फारेस्ट कर्मियों के अनुसार यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का साँप था जो बहुत तेजी से दौड़ता है ।कॉलोनी वासियों ने वन कर्मियों के तुरंत पहुचने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें