शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा शिवपुरी में ग्वालियर वायपास रोड पर स्थित, पी एस होटल के सामने प्रेम भवन की पहली मंजिल पर शिवपुरी के इस्कॉन मंदिर में आज रविवार, 13 अगस्त की सुबह भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा महारानी के दिव्य विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
इस्कॉन शिवपुरी के केंद्र प्रमुख निखिल नंदवानी प्रभुजी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 7 बजे से हो जायेगा, जिसमें सर्व प्रथम श्रीविग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ, कीर्तन और प्रसादम् का कार्यक्रम रहेगा। वहीं शाम 4.30 से भगवान् की कथा, महाभिषेक, कीर्तन और प्रसादम् का कार्यक्रम रहेगा।
निखिल नंदवानी प्रभु जी बताते हैं कि यज्ञों में 4 प्रमुख यज्ञ रहेंगे - वास्तु यज्ञ, लक्ष्मी नारायण यज्ञ, नरसिंह यज्ञ और वैष्णव होम यज्ञ, जिनका अनुष्ठान वृंदावन से पधारे जय भगवान दास जी करेंगे। वहीं इस्कॉन मध्यप्रदेश के रीजनल सेक्रेटरी श्रीमान प्राणेश्वर प्रभुजी भक्तों को श्री जगन्नाथ कथा लीलामृत का पान कराएंगे। कार्यक्रम में भगवान का पुष्प अभिषेक, इस्कॉन का प्रसिद्ध संकीर्तन और फूलों की होली आकर्षण के मुख्य बिंदु रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें