शिवपुरी। भारत विकास परिषद परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के सदस्यो ने शहर से 14 किलोमीटर दूर खौरगाह ग्राम मे स्थित गौशाला मे जाकर 101 पौधे रोपे।इस गौशाला तक पहुंचने के लिए अत्यंत खराब रास्ते से गुजरना पङता है इस गौशाला की व्यवस्था शिवपुरी शहर के नागरिको द्वारा ही की जाती है।विधि विधान से व्रक्षारोपण करने के बाद शाखा सदस्यो ने गौपूजन किया।साफ सुथरे व माहोल को देखकर जंगल मे मंगल का अनुभव हुआ शाखा द्वारा गुलमोहर बास नीम जायफल आवला आदि के पौधे रोपे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सचिव नवीन गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज जैन कपिल भाटिया चंद्रमोहन नागपाल सुरेश बंसल नीरज गोयल अशोक जैन रजत आहूजा कार्यक्रम संयोजक अमित जैन आदि सदस्य उपस्थित हुए।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें