शिवपुरी, 13 अगस्त 2023। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया 14 अगस्त को शिवपुरी आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 14 अगस्त को रात्रि 9:30 बजे शिवपुरी पहुंचेगी। इसके उपरांत 15 अगस्त को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगी और ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। दोपहर 3 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने फायनल रिहर्सल देखी
शिवपुरी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ध्वजारोहण करेंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ आयोजित होगा। आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों का कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया ने रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचकर निरीक्षण किया और फायनल रिहर्सल भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें