Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अच्छी खबर: अग्रवाल अप्लायंसेज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर लाया बड़ी खुशखबरी, एलजी कंपनी की 32 इंच से ऊपर सभी एलईडी पर अब मिलेगी 3 साल की वारंटी, ये मौका 20 अगस्त तक की खरीदी पर भी लागू

सोमवार, 14 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। अब आप समझ गए न की भारत में लोग किसी खास मौके, तीज त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व का बेसब्री से इंतजार क्यों करते हैं, शायद इसलिए की इन त्योहारों पर छप्पर फाड़कर कंपनियां ग्राहकों पर ऑफर की बौछार करती हैं। अब देखिए न देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं। हर तरफ जोश और जुनून हैं। इसी बीच शिवपुरी जिले में एलजी कंपनी के अधिकृत विक्रेता अग्रवाल अप्लायंसेज ने ऑफर की बरसात कर डाली हैं। जी हां अगर आप 15 अगस्त पर एलईडी की खरीद करने वाले हैं तो सोचिए मत दौड़ लगा डालिए क्योंकि 32 इंच से लेकर 97 इंच की एलईडी पर अब ग्राहकों को तीन साल की वारंटी दी जा रही हैं।
शिवपुरी जिले के अधिकृत वितरक अग्रवाल अप्लायंसेज के संचालक विष्णु अग्रवाल ने बताया एलजी कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दी जाती है। उसी के अनुरूप कंपनी द्वारा अभी 15 अगस्त के अवसर पर कैशबैक 0% फाइनेंस और अतिरिक्त वारंटी का फायदा दिया जा रहा है। हमारा सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है इस मौके का फायदा उठाएं। अच्छी बात ये है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एलजी कंपनी द्वारा अपनी 32 इंची से ऊपर की सभी एलइडी की वारंटी बढ़ाकर 3 साल कर दी गई हैं जो 20 अगस्त तक खरीदी जाने वाली एलईडी पर लागू होगी। कुलमिलाकर लाभ उठाइए और त्योहार का आनंद दो गुना कीजिए। Presenting *3 Years Complete Warranty* on All LG TV( 32 to 97”) from today to 20th August. All the Very Best!











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129