शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी शाइरी के क्षेत्र में नए नए उभरते हुए शाइरों की खोज करने और उनका प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से म0 प्र0 उर्दू अकादमी भोपाल की ओर से अकादमी की निदेशक मोहतरमा नुसरत मेहदी साहिबा के निर्देशन में प्रदेश के हर ज़िले में तलाशे-जौहर के नाम से ग़ज़ल प्रतियोगिता एवं मुशायरा आयोजित किए जा रहे हैं।
ज़िला उर्दू समन्वयक सुकून शिवपुरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि शिवपुरी में यह प्रतियोगिता 15 अगस्त को दिन में 3-00 बजे एवं मुशायरा शाम 5-00 बजे विष्णु मंदिर रोड स्थित स्थानीय दुर्गा मठ में आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में शिवपुरी ज़िले के बाहर से दो ऐसे वरिष्ठ शायर/परीक्षक उपस्थित रहेंगे, जो शाइरी के छंद शास्त्र में निपुण होंगे, जिनके द्वारा दो पंक्तियां/मिसरे दिए जाएंगे, जिनमें से किसी एक पर एक निश्चित समयावधि में ग़ज़ल लिखना होगी। इसमें प्रथम पुरस्कार 3000/-रू0, द्वित्तीय पुरस्कार 2000/- रु0 व तृतीय पुरस्कार 1000/-रू0 रखा गया है। चयनित शाइरों को प्रदेश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में कोई भी किसी भी आयु का व्यक्ति निःशुल्क भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता को ले कर युवा शायरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक करीब 10 युवा शायरों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सुकून शिवपुरी से उनके मो.न. 93401-34617 व 91798-12389 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें