Responsive Ad Slot

Latest

latest

रेडिएंट सफलता के 23 वर्ष, क्वालिटी शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने आज ही प्रवेश लें

रविवार, 13 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रेडिएंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस विगत 23 वर्षों से शिवपुरी जिले में उच्च स्तरीय क्वालिटी शिक्षा प्रदान कर रहा है। विगत 23 वर्षों में तकरीबन 15000 युवा रेडिएंट में अध्ययन कर ना केवल देश बल्कि विदेश में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वर्तमान में रेडिएंट ग्रुप में निम्न संस्थान सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।*रेडिएंट आईटीआई
 रेडिएंट आईटीआई जिले की प्रथम प्राइवेट आईटीआई है जिसमें एनसीवीटी अंतर्गत स्टेनोग्राफी हिंदी, इलेक्ट्रीशियन, कोपा कंप्यूटर कोर्स संचालित हो रहे हैं।
 *न्यू रेडिएंट आईटीआई
 जिले की सबसे विशाल निजी आईटीआई है, जिसे भारत सरकार की क्वालिटी ग्रेडिंग में मानकों के आधार पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त है। वर्तमान में न्यू रेडियंट आईटीआई में एनसीवीटी अंतर्गत स्टेनोग्राफी हिंदी, इलेक्ट्रीशियन, फिटर  जैसी रोजगारउन्मुखी ट्रेड संचालित हैं।
 *रेडिएंट इंस्टीट्यूट
 प्रतिष्ठित माखनलाल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त रेडिएंट विगत 15 वर्षों से संख्या व क्वालिटी शिक्षा में जिले में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है ।वर्तमान में इसके अंतर्गत डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। 
*सफलता का राज, अनुशासन, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर व कुशल प्रशिक्षण
रेडिएंट ने अपनी स्थापना वर्ष 2000 में ही AISECT ग्रुप का बेहतर शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ वोकेशनल सेंटर का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर लिया था। तब से अब तक रेडिएंट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जिले का प्रथम आईएएस अवार्ड पाने वाले संस्थान से लेकर भारत सरकार की क्वालिटी ग्रेडिंग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने तक रेडिएंट ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त किए हैं। वर्तमान में उच्च शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन की बात आती है तो रेडिएंट का नाम बरबस ही जहन में गूंजता है । प्रतिवर्ष रेडिएंट से उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थी विभिन्न शासकीय एवं निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर अपना सफल करियर व जिंदगी बना रहे हैं। *सामाजिक सरोकार* रेडिएंट ग्रुप वर्तमान युवा पीढ़ी को न केवल बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि समाज में श्रेष्ठ व जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी लगातार प्रयास कर रहा है। रक्तदान, वृक्षारोपण, तालाब पार्क सफाई अभियान ,पर्यावरण सुरक्षा, वस्त्रदान जैसे जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को लगातार प्रेरित करने की शिक्षा दे रहा है। बेहतर शिक्षा बेहतर भविष्य ही हमारा संकल्प है। वर्तमान सत्र जुलाई 2023 में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। 
इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र संपर्क कर अपनी सीट सुरक्षित करें।
सिटी सेंटर, रेडिएंट कॉलेज, हाजी सन्नू मार्केट महल रोड शिवपुरी
मोबाइल नंबर 9425 984575 
कैंपस न्यू रेडिएंट आईटीआई, दून पब्लिक स्कूल के सामने सीआरपीएफ केंपस रोड शिवपुरी मोबाइल नंबर 8770 846542

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129